Anu Chaudhary

Add To collaction

रुको एक पल ठहर जाओ ना

रुको एक पल ठहर जाओ ना 

नहीं जी सकती तुमसे दूर 
तुम बस आसपास रहना मेरे.
डर लगता हैं मुझे
मत होना मुझसे जरा भी दूर.
मैं समझती हूं मजबूरियां भी 
ये मीलों वाली दूरीयां भी.
तुम रखना अपने दिल से लगा कर 
बहुत करीब अपने 
कि कोई खींचे न मेरे हाथ 
तुमसे दूर नहीं होना है 
चारो तरफ तुम्हारा साया हो 
यही तो मांगती हू बस 
फिर क्यूँ कर देते हो मुझे अकेला
क्यूँ रुलाते रहते हो 
क्या पहले कम रोई थी 
फिर किस्से दोहराते रहते हो l..
रुको एक पल ठहर जाओ ना.

   19
8 Comments

Muskan khan

19-May-2022 11:40 AM

Very nice

Reply

Neha syed

18-May-2022 08:19 PM

Nice

Reply

Sachin dev

18-May-2022 07:37 PM

Nice

Reply